Vastu Tips For Money Problems: To Solve Money Problems Follow This Points: आज की दुनिया में धन ही सब कुछ है, व्यक्ति धन कमाने के लिए ही मेहनत करता है| धन के लिए ही भागदौड़ करता है| अगर उसे धन की प्राप्ति नहीं होगी तो वह मेहनत करना छोड़ देगा और परेशानियों मैं रहेगा|बहुत बार ऐसा भी होता है कि मेहनत करते हैं |
धन भी प्राप्त होता है, परंतु वह किसी ना किसी कारण से रुक नहीं पाता और जब धन रुक नहीं पाता तो फिर मेहनत करने का मन भी नहीं करता इन सभी बातों को मद्देनजर रखते हुए आज हम आपके लिए कुछ ऐसी टिप्स लेकर आए हैं, जिससे आपको इन सभी परेशानियों से छुटकारा मिलेगा|
If You are facing money problems then we have solved your problem read Vastu Tips For Money Problems and follow these points.
घर में से इन सभी चीजों को दूर कर दें तथा इन सभी चीजों को ध्यान में रखकर ही बनाएं या रखें|
टूटा दर्पण (Vastu Tips For Money Problems): घर में किसी भी प्रकार का कांच या कोई भी दर्पण टूटा ना रहे अगर ऐसा होता है तो उसे घर से हटा दें| उसके हटाने से आपको बेहद लाभ प्राप्त होगा| अगर उसे आप समय पर नहीं हटाते हैं तो उससे आपको बेहद नुकसान होगा और घर में वास्तु दोष बना रहेगा|
टूटे फूटे पेन (Vastu Tips For Money Problems): अगर घर में टूटे-फूटे पेन, पेंसिल, कलम, ब्रश या कुछ भी ऐसा है, तो उसे जल्द से जल्द घर से बाहर करें अगर ऐसा नहीं करते है, तो आपको बेहद ही हानि प्राप्त होगी और वास्तु दोष बढ़ने के चांसेस रहते हैं|
बंद घड़ियां, टीवी (Vastu Tips For Money Problems): हमारे भारत देश में ऐसा माना जाता है कि अगर कोई सामान खराब हो गया है तो हम उसे सही करवा कर फिर से काम में ले लेंगे और उसे सही करवाने की जगह हम उसको ऐसे ही घर मै रख लेते हैं|
यह हमारी सबसे बड़ी गलती होती है घर में कोई भी ऐसी वस्तु ना हो जो खराब है या हम उसे काम में नहीं लेते जैसे कि बंद घड़ी टीवी या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक वस्तु| अगर यह सभी आपके घर में रहती है तो उस से वास्तु दोष बढ़ता है और कोई भी यह नहीं चाहेगा कि उसके घर में वास्तु दोष हो, इसलिये इन्हें जल्द से जल्द अपने घर से बाहर करें|
टूटे फूटे बर्तन (Vastu Tips For Money Problems): घर में कोई भी टूटे-फूटे बर्तन नहीं होने चाहिए वास्तु शास्त्र के अनुसार रसोई में खाना बनता है|घर में बना खाना ना किसी टूटे-फूटे बर्तन में ना तो रखा जाना चाहिए ना ही परोसा जाना चाहिए|
टूटी झाडू (Vastu Tips For Money Problems): सनातन संस्कृति या हिंदू समाज में यह मान्यता है कि घर में काम आने वाली झाड़ू माँ लक्ष्मी का रूप होती है तो घर की लक्ष्मी टूटी नहीं होनी चाहिए| कहने का अर्थ यह है कि घर की झाड़ू जिससे रोजना झाड़ू निकाली जाती है| वह टूटी नहीं होनी चाहिए अगर टूटी झाड़ू घर मै होगी तो माँ लक्ष्मी नाराज हो जाएगी और घर में आर्थिक समस्या बनी रहेगी|
टूटी फूटी तस्वीर और फर्निचर (Vastu Tips For Money Problems): घर में किसी भी प्रकार का कोई फर्नीचर टूटा नहीं होना चाहिए चाहे वह छोटी से छोटी चीज ही क्यों ना हो| घर में किसी भी प्रकार की कोई तस्वीर टूटी नहीं होनी चाहिए अगर ऐसा है तो आप उन सबको तुरंत बाहर करें|
टूटा फूटा दीपक और गमला (Vastu Tips For Money Problems): घर में कोई भी दीपक या गमला टूटा हुआ नहीं होना चाहिये अगर ऐसा है, तो उसे घर में ना रखें| यातो उसे मिट्टी में दबा दें या उसे घर के बाहर रखें ऐसा करने से आपको बेहद लाभ मिलेगा|
फटे-पुराने कपड़े (Vastu Tips For Money Problems): घर में किसी भी प्रकार की कोई फटे पुराने कपड़े नहीं होना चाहिए ज्यादातर होता है कि हम घर में फटे हुए कपड़ों को रख लेते हैं|यह सोच कर की कभी काम आ जाएंगे परंतु यह वास्तु दोष का एक बेहद महत्वपूर्ण कारण बनते हैं अगर आपके पास घर में कोई भी फटे कपड़े हैं तो उन्हें किसी गरीब व्यक्ति को दान करदे इससे आपको दो लाभ मिलेंगे एक तो आप का वास्तु दोष दूर होगा और एक गरीब की दुआ मिलेगी|
पर्स या तिजोरी (Vastu Tips For Money Problems): कामया हुआ धन या तो व्यक्ति अपनी तिजोरी में रखता है, या फिर अपने पर्स में अगर धन को रखने वाली वस्तु ही टूटी होगी या खराब होगी तो मां लक्ष्मी नाराज हो जाएगी और धन हानि होने लगेगी | अगर पर्स या तिजोरी टूटी होगी या बेकार होगी तो उससे वास्तु दोष भी होने लगता है|
वास्तु के अनुसार माना जाता है कि घर के साउथ-वेस्ट कार्नर में या नैऋत्य कोण कोई गड्ढा नहीं होना चाहिए और सिविर लाइन का चेंबर नहीं होना चाहिए| अगर आप अपने घर में इन सभी बातों का ध्यान रखते हैं, तो आपके घर में वास्तु दोष होने के चांसेस बेहद कम रहते हैं|
Vastu Tips For Money Problems Follow us and Follow This Points You Will Get Much Benifits
बिना तोड़फोड़ करें घर का वास्तु दोष दूर करने के लिए हमसे संपर्क करें
ऐसी ही रोचक एवं महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए हमें फॉलो करें इंस्टाग्राम पर