Saturday, April 27, 2024
HomeAstrologyVastu For Home: Top 5 Tips| घर से दूर करें वास्तु...

Vastu For Home: Top 5 Tips| घर से दूर करें वास्तु दोष

Vastu Tips For Home: जैसा कि हम सभी जानते हैं सनातन संस्कृति एव कई ग्रंथों एवं महा ग्रंथों में वास्तु का काफी महत्व  माना जाता है| हम घर ऑफिस दुकान आदि कई चीजें वास्तु के अनुसार बनाते हैं| आज हम इसी बात को मद्देनजर रखते हुए आपके लिए लेकर आए हैं घर के वास्तु से जुड़ी कुछ ऐसी बातें जो आप घर बनाते हुए ध्यान में रखें| 

Vastu For Home: Tips How To Make a New House According To Vastu

घर का वास्तु:  नया घर बनाते हुए ध्यान में रखें यह सभी बातें|

 

1.प्रवेश या मेन गेट| (Vastu For Home: Main Gate )

घर का प्रवेश द्वार केवल परिवार के प्रवेश के काम आता है बल्कि वह ऊर्जा का एक स्रोत भी है| आपके घर का प्रवेश द्वार उत्तर, पूर्व या उत्तर पूर्व दिशा में होना चाहिए|घर खरीदने बनाने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि जब आप घर से बाहर निकले तब आपका मुंह उत्तर , पूर्व या उत्तर पूर्व दिशा में होना चाहिए|

2.बेडरूम| (Vastu For Home: Bedroom)

अच्छे स्वास्थ्य और अच्छे संबंधों को बनाए रखने के लिए दक्षिण-पश्चिम दिशा में होना चाहिए। उत्तर-पूर्व दिशा स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बनती है, दक्षिण-पूर्व दिशा में शयनकक्ष पति पत्नी के झगड़े का कारण बन सकता है।और बिस्तर को कमरे के दक्षिण-पश्चिम कोने में रखा जाना चाहिए|

3.रसोई| (Vastu For Home: kitchen)

वास्तु शास्त्र के अनुसार रसोई घर के दक्षिण-पूर्व दिशा में होनी चाहिए| रसोई घर के उत्तर, उत्तर-पूर्व या दक्षिण-पश्चिम से बचना चाहिए|रसोई में गैस या चूल्हा दक्षिण पूर्व दिशा में होना चाहिए |इससे आपको  बहुत लाभ मिलेगा| हमारी वास्तु संस्कृति के अनुसार रसोईघर अग्नि कोण या वायव्य कोण में होना चाहिए अगर ईशान मध्य कोण में होगा तो वह अग्नि का काम करेगा और आपको उससे कोई लाभ नहीं होगा|

4.लिविंग रूम (Vastu For Home: Living Room)

जब भी कोई घर के अंदर प्रवेश करता है तो लिविंग रूम उस पर अपनी अलग छाप छोड़ता है| तो लिविंग रूम बिल्कुल व्यवस्थित और साफ सुथरा होना चाहिए|  लिविंग रूम का सामान  पूर्व, उत्तर उत्तर पूर्व दिशा में होना चाहिए| और उस कमरे का फर्नीचर दक्षिण पश्चिम दिशा में होना चाहिए|ऐसा करने से आपको काफी लाभ होगा वास्तु दोष होने की संभावनाएं कम हो जाएगी|

5. हवन (vastu for Home: Havan)

घर की सुख शांति बनाए रखने के लिए जब भी आप नया घर खरीदे तो उसमें ग्रह शांति के लिए हवन जरूर करें इसमें भगवान श्री गणेश की पूजा की जाती है, और उन्हें प्रसाद के रूप में अग्नि, फूल, हल्दी, घी और नारियल चढ़ाते हैं| घर में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने के लिए और नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के लिए गंगाजल का छिड़काव पूरे घर में किया जाता है |

6.उचित वेंटिलेशन (vastu for Home: Proper Ventilation)

घर में सुख शांति बनाए रखने के लिए यह जरूरी है कि घर में बने हुए हर कमरे में सूरज की रोशनी तथा एक प्रॉपर वेंटिलेशन हो जिससे हवा उस कमरे से गुजर सकें|कमरों में सूरज की रोशनी पहुंचने से और हवा के  निरंतर बाहर से उन कमरों में ऊर्जा का प्रवाह बना रहेगा जिससे सकारात्मक ऊर्जा में बनी रहेगी तथा नकारात्मक ऊर्जा वहां बंद नहीं पाएगी ऐसा करने से घर में सकारात्मक माहौल बना रहेगा और  चारों तरफ खुशियों भरा माहौल रहेगा| 

7.मंदिर (vastu for Home: Mandir)

घर का मंदिर ईशान कोण में होना चाहिए अगर घर का मंदिर अग्नि कोण में होगा तो उससे आपको कोई लाभ नहीं होगा बल्कि उससे नुकसान होगा, तथा घर की सुख शांति में बाधा बनेगा वही अगर मंदिर ईशान कोण में होगा तो आपके लिए काफी लाभदाई रहेगा और घर में सुख शांति बनी रहेगी तथा भगवान का आशीष आपको प्राप्त होगा| जब घर  मैं मंदिर बनाई तब श्री गणेश को अपने मेन गेट के जहां से घर में प्रवेश किया जाता है उसके ऊपर विराजमान करें और उन्हें हाथ जोड़कर निवेदन करें कि हे श्री गणेश निवेदन कि हमारे घर में रिद्धि-सिद्धि बनी रहे और धन दौलत की प्राप्ति हो तथा रोग,दोष आदि से मुक्ति मिले|

8.सीढ़ियां (Vastu for Home: Stairs)

 घर की सीढ़ियां विषम संख्या में होनी चाहिए जैसे कि 7:15 19 21 आदि ज्यादातर  घरों की सिद्धियां  17 होती है|  सीढ़ियां हमेशा नैऋत्य कोण मैं होनी चाहिए सदा  के नीचे बाथरूम या फिर रसोईघर ना हो अगर है तो उसे बंद ही रखें उसका प्रयोग ना करें तथा सीडीओ में  सामान ना रखें तथा छत का ईशान कोण मैं कुछ भी रखा ना होना चाहिए खासकर लकड़िया क्योंकि अगर वह कोण भारी होगा तो उससे आपको नुकसान होगा| 

Follow us For More Tips on Instagram  

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments