Monday, September 16, 2024
HomeBirthday factsNovember Birthday Horoscope (11th Month) :क्या आपका जन्म नवंबर में हुआ है?

November Birthday Horoscope (11th Month) :क्या आपका जन्म नवंबर में हुआ है?

November Birthday Horoscope:जैसा की आप जानते ही है एक व्यक्ति के जीवन में जन्म कितना महत्त्व रखता है  यदि आपका जन्म नवंबर माह में हुआ है तो भारतीय ज्योतिष के अनुसार आप का स्वभाव दयालु और आप सभी का भला चाहने वाले होते है और आपकी सहन शक्ति बहुत तीव्र है इसका मतलब यह है की आप अपने जीवन में किसी भी प्रकार की पीड़ा सहन कर सकते है आपको कोई चोट नहीं पंहुचा सकता है

November Birthday Horoscope Speciality

आप इस दुनिया में सभी का भला करने के लिए जन्में है यु तो दुनिया आपको बड़े ही शांत और धर्य रूप में जानती है लेकिन जो आपके क्रोध से वाकिफ है वही आपकी असलियत को जानते है की आप कितने गुस्से वाले है इसी कारन कई बार आप ब्लड प्रेशर जैसी बिमारी का शिकार हो जाते है आप सबके बीच सुलह करके उस परेशानी की सही करने का काम बखूबी निभाते हैं। अक्सर आप दोस्तों के बीच में कोई भी झगडा हो आप उसको हल कर देते है |

November Birthday Horoscope More Information

आपकी तरक्की से बहुत से लोग जलते है और आपके दुश्मन मुह की खाते है अतः सावधान आप अपने दोस्तों के लिए भलाई का कार्य करते है तो आपके दोस्त आप पर जान लुटाने के लिए तैयार खड़े रहते है |

नवंबर माह में जन्में लोगो में प्यार भरपूर होता है जैसे प्यार आप करेंगे अगर आपको प्यार न मिल पाए तो भी उसे भूल नहीं पायेंगे और यदि आपको प्यार मिल जाए तो उसकी ख़ुशी के लिए खुद को मिटा भी सकते है इस तरीके के आप होते है |

यह धन को हमेशा बचा के रखते है पूरी तरीके से यह कभी खाली नहीं होते इसका अर्थ यह है की लक्ष्मी उनके पास हमेशा रहती है| इनका हर काम पूरी व्यवस्था के साथ पूरा हो जाता है इनके पास हर तरीके का डॉक्यूमेंट भी संभाल कर रखते है यह कई तरीके से क्रिएटिव और सनकी भी होते है 

November Birthday Horoscope Most Powerful Things

इनकी इंटि्यूशन पॉवर बहुत तेज़ होती है किसी भी इंसान की सूरत देखकर फितरत पहचान लेते है 

नवंबर के महीने में जन्मी लड़कियां इमोशनल तो होती हैं लेकिन व्यवहारिक होती हैं। चोट लगने पर वह अपना ख्याल रखता है। यही कारण है कि वह कभी भी अपने दुख के लिए दूसरों के कंधों का इस्तेमाल नहीं करता है। बेजोड़ सहनशक्ति के कारण वह जीवन की हर लड़ाई जीत जाता है। अभिव्यक्ति थोड़ी कमजोर है, इसलिए उम्मीद है कि उनके आसपास के लोग उनकी बात को समझेंगे।

जब लोग उन्हें नहीं समझते हैं, तो वे क्रोधित हो जाते हैं। नवंबर के लोगों के लिए यह सलाह दी जाती है कि वे अपने संचार कौशल में सुधार करें क्योंकि इससे लोग अक्सर आपको गलत समझ लेते हैं। अपने कोमल स्वभाव का गलत फायदा न उठाएं बल्कि सच्चाई और ईमानदारी को अपनी ताकत के तौर पर इस्तेमाल करें।

If You Like Our Article Than Follow Us On Instagram

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments