Saturday, November 30, 2024
HomeAstrologySnakes In Dream: सपने में सांप का काटना शुभ या अशुभ? जानिए...

Snakes In Dream: सपने में सांप का काटना शुभ या अशुभ? जानिए क्या होता है

Snakes In Dream-जैसा की आप सभी को पता है सांप से हम सभी डरते है चाहे वोह सामने हो या सपने में हम आखिर उससे क्यों डरते है आइये सांप से डरने का कारन की व्याख्या करे संक्षेप में क्यूंकि आपका वक़्त कीमती है

सवाल-सांप से डरने का मूल कारण ?

जवाब-सांप एक तो बहुत जहरीला होता है और उससे हमारी जान को खतरा होता है तो हमारे दिमाग में उसके प्रति डर बन जाता है.

अब बात करते है सपने में सांप के काटने का मतलब क्या होता है क्या यह एक संकेत है हमारे जीवन में आ रही परेशानी या खुशहाली का ?

सोते हुए हमें सपने कई प्रकार के आते है कोई सपने में धनवान बन जाता है तो कोई अपने सपने में निर्धन होता है कोई मरता है तो कोई जीवित हर व्यक्ति के दिमाग के अनुसार उसे सपने आते है

तो अब बात यह है की आखिर सांप से हमारे सपने में क्या होता है अब सांप के अलग परिस्थति में अलग संकेत है ?

सवाल-मुझे सांप अपना फन उठा हुआ दिखा रहा है तो ?

जवाब -शास्त्रों के अनुसार यदि आपको सपने में सांप का फन उठा हुआ दिखाई देता है तो इसका मतलब है की आपको उसके दांत दिखाई देना इसका अर्थ यह है की आपको कहीं धोका मिल सकता है

सवाल-मुझे सांप काट ले तो क्या होगा ?

जवाब-यदि आपको सपने में सांप काट ले या काटने वाला हो तो आप थोडा सावधान हो जाए क्योंकि सांप का काटना मतलब आपको भविष्य में कोई गंभीर बिमारी हो सकती है यदि सांप नहीं काट पाया तो आप बाख जायेंगे .

सवाल- मैंने सांप को मार दिया तो ?

जवाब-अगर आपके सपने में सांप आया और आपने उस सांप को मार दिया तो जाहिर सी बात है आप अपने शत्रु पर विजय प्राप्त कर लेंगे क्यूंकि सांप का मरना शुभ माना जाता है

आशा करते है आपको आपके सारे जवाब मिल चूके होंगे अप सांप आपके सपने में आपको काटने वाला होता है या काट चूका होता है इसकी पूरी जानकारी मिल गयी है तो अब आप एक भयमुक्त जीवन जी सकते है
हमसे जुड़े रहने के लिए आपको ऊपर की तरफ एक सब्सक्राइब बटन दिखाई देगा उसे सब्सक्राइब कर ले जिससे आप हमसे जुड़े रहेंगे.

ज्योतिष प्रदीप मे आने का आपका धन्यवाद आपका दिन शुभ रहे.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments