Tuesday, April 30, 2024
HomeTantra Mantraकरवा चौथ का व्रत कैसे करे इन मंत्रो से होगा चमत्कार

करवा चौथ का व्रत कैसे करे इन मंत्रो से होगा चमत्कार

 

करवा चौथ का व्रत कैसे करे

जैसा की आप जानते है महिलाए करवा चौथ का व्रत अपने पति की लम्बी आयु के लिए करती है इस दिन माँ पार्वती और शिवजी भगवान और चंद्रदेव की पूजा होती है पर हम आपके लिए कुछ विशेष मंत्र लाये है जिनके उच्चारण से आपकी हर मनोकामना पूरी होगी आइये जानते है करवाचौथ की पूजा का पूरा मंत्र इस मंत्र का सही से उच्चारण करें और माता पार्वती आपसे बोहत प्रसन्न होगी चलिए मंत्र जाने

करवा चौथ का व्रत कैसे करे

  • करवा चौथ के दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखकर शिव, पार्वती और करवा माता की पूजा करती हैं।
  • इस दिन चंद्र दर्शन के बाद ही व्रत का पारण किया जाता है।
  • स्तुति मंत्र- ‘नम: शिवायै शर्वाण्यै सौभाग्यं संतति शुभाम्‌। प्रयच्छ भक्तियुक्तानां नारीणां हरवल्लभे।’
  • ‘ॐ शिवायै नम:’ से पार्वती का व ‘ॐ नम: शिवाय’ से शिवजी का पूजन करें।
  • ‘ॐ षण्मुखाय नम:’ से कार्तिकेय का और ‘ॐ गणेशाय नम:’ से गणेशजी का पूजन करें।
  • चंद्रमा को अर्घ्‍य देते समय ‘ॐ सोमाय नम:’ मंत्र का उच्चारण करें।
  • चंद्र पूजन मंत्र- ‘देहि सौभाग्यं आरोग्यं देहि मे परमं सुखम। रूपं देहि, जयं देहि, यशो देहि द्विषो जहि।’
  • प्रार्थना मंत्र- ‘मम सुख सौभाग्य पुत्र-पौत्रादि सुस्थिर श्री प्राप्तये करक चतुर्थी व्रतमहं करिष्ये।’
  • उपरोक्त मंत्रों से विधिवत पूजा करने से सभी तरह की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

अब आप करवाचौथ के व्रत की पूरी विधि जान ही चूके है तो इस मंत्र का सही ढंग से उच्चारण करे फल प्राप्ति जब ही ढंग से होगी

और भी रोचक तथ्य जानने के लिए हमसे जुड़े रहने के लिए हमें फॉलो करे-ज्योतिष्प्रदीप पेज 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments