Wednesday, November 20, 2024
HomeTantra Mantraशनि जयंती के शुभ मुहूर्त 20 सरल उपाय से शनि देव को...

शनि जयंती के शुभ मुहूर्त 20 सरल उपाय से शनि देव को खुश करें

शनि जयंती के शुभ मुहूर्त 20 सरल उपाय से शनि देव को खुश करें

शनि जयंती के शुभ मुहूर्त -शनि जयंती शनि देव की कृपा पाने के लिए सबसे खास दिन है। यदि आप शनि की महान कृपा चाहते हैं, तो शनि जयंती के दिन पर, इन 20 सरल समाधानों (शनि जयंती को खुश करने के उपाय ) आज़माएं.

Shani Jayanti 2022: इस बार ज्येष्ठ कृष्ण अमावस्या तिथि का प्रारंभ 29 मई 2022, रविवार को दोपहर 2.54 मिनट से हो रहा है और सोमवार के दिन यानि 30 मई 2022 को शाम 4.59 मिनट पर अमावस्या समाप्त होगी। अत: शनि जयंती सोमवार को मनाई जाएगी।

शनि जयंती के शुभ मुहूर्त कुछ इस प्रकार है

  • शनि देव को उड़द की दाल की बूंदी के लड्डू बहुत पसंद है तो लड्डू का भोग लगाकर बांटना चाहिए
  • शनि को दरिद्रों के नारायण भी कहते हैं इसलिए शनि जयंती पर दरिद्रों की सेवा से भी शनि प्रसन्न होते हैं।
  • शनि जयंती पर असाध्य रोगों से ग्रस्त व्यक्ति को काला छाता तथा चमडे के जूते और चप्पल पहनाने से शनि देव प्रसन्न होते हैं।
  • शनि जयंती पर घर के तथा अन्य वृद्धों का सम्मान करें
  • क्योंकि शनि देव को वृद्धावस्था का स्वामी कहा गया है इससे वह बेहद खुश होते है
  • जिस घर में माता पिता व वृद्धजनों का सम्मान होता है उस घर से शनि देव बहुत प्रसन्न होते हैं
  • जिस घर में वृद्ध का अपमान होता है उस घर से खुशहाली चली जाती है 
  • शनिवार को तेल की मालिश करके नहाना चाहिए, लेकिन शनि जयंती के दिन तेल की मालिश नहीं करें
  • तेल का दान अवश्य करें। इससे आपके दुःख दूर होंगे
  • इस दिन लोहे की कोई वस्तु शनि मंदिर दान करनी चाहिए। वह वस्तु ऐसी हो जो मंदिर के किसी काम आ सके।
  • क्यूंकि शनि देव लोहे के प्रिये है
  • शनि जयंती पर शनि मंदिर में बैठकर ‘ॐ एं श्री श्री शनैश्चराय’ का जाप करना चाहिए।
  • शनि दोष के कारण उत्पन्न हो रही समस्याओं के लिए शनि जयंती के रोज भगवान भोलेनाथ व हनुमान जी की पूजा एक साथ करनी चाहिए
  • इससे आपके घर में शांति बनेगी।
  • शनि जयंती पर शनि संबंधी कथा, शनि चालीसा, शिव चालीसा, बजरंगबाण, हनुमान बाहुक व हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करना चाहिए
  • इससे आपके दुःख दर्द कम होंगे ।
  • इस दिन शनि मंदिर से शनि रक्षा कवच या काला धागा हाथ में बांधने के लिए अवश्य लें इससे आपके पास काफी सुरक्षा रहेगी ।
  • शनि को मनाने के लिए शनि जयंती व्रत बहुत फलदायी है।
  • यह व्रत करने वाले पर शनिदेव की असीम कृपा होती है। तथा करने वाला काफी सुख भरा जीवन जीता है
  • शनि जयंती के अवसर पर भगवान शिव का भस्म व तिलाभिषेक करना लाभदायी रहता है।
  • यह लाभदायी अवसर आपके जीवन में काफी सुख लायेगा
  • इस दिन दशरथकृत शनि स्तोत्र का पाठ कम से कम 11 बार अवश्य करना चाहिए।
  • इस पाठ से जीवन की परेशानियां और शनि के अशुभ प्रभाव से मिलने वाले बुरे फलों में कमी आती है।
  • इसके अलावा इस दिन शनि चालीसा, शनैश्चरस्तवराज:, शिव चालीसा का पाठ तथा शनि देव की आरती भी करनी चाहिए।
  • इस दिन कथा, शिव जी की आरती और मंत्रों का जाप करने से शनि संबंधित दोषों से मुक्ति मिलती है।
  • इस दिन शनि मंदिर में जाकर शिवलिंग का तेल से अभिषेक करना चाहिए तथा मंदिर में तेल, उड़द और तिल का दान करना चाहिए।
  • शनि जयंती पर महाकाल के दर्शन करने से विशेष पुण्य फल मिलता है।
  • हो सके तो इस दिन महाकाल के दर्शन अवश्य करें।
  • शनि जयंती पर भगवान भोलेनाथ को शकर का भोग लगाएं।
  • शनि के अशुभ प्रभाव से बचाव के लिए शनि जयंती व्रत उत्तम होता है।
  • यह व्रत करने वाले को इस दिन प्रात:काल में भगवान शिवशंकर की पूजा-अर्चना करनी चाहिए
  • उसके बाद शनि देव की पूजा करे
  • इसके अलावा शिव जी का दूध, दही, घी, नर्मदा-गंगा जल, शहद से अभिषेक करना चाहिए।
  • शनि जयंती के दिन निर्धन व्यक्ति को भोजन करवाएं तथा सफाईकर्मी को सिक्कों का दान अवश्य दें।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments