Shehnaaz Gill: तू मेरा है और तू मेरा ही रहेगा…. शहनाज की अवॉर्ड लेते हुए सिद्धार्थ के लिए आई दिल की बात जबां पर…… जानिए
‘बिग बॉस 13’ के बाद से ही शहनाज गिल “Shehnaaz Gill” एक ऐसा नाम बन चुका हैं, जो आए दिन किसी न किसी वजह से लोगों में चर्चा विषय बना रहता है। शहनाज “Shehnaaz Gill” को उनके फैंस काफी पसंद करते हैं और वह अपने अंदाज से सबका मन मोहने में भी कामयाब हो जाती हैं। वहीं, अब Filmfare Middle East Achievers Night 2022 में शहनाज गिल को अवॉर्ड दिया गया, तो अभिनेत्री शहनाज ने उसे सिद्धार्थ शुक्ला के नाम कर अभिनेता का शुक्रिया अदा किया। शहनाज का सिद्धार्थ शुक्ला को अपना अवॉर्ड डेडिकेट करने के बाद से ही ‘सिडनाज’ फैंस काफी खुश हो गए हैं और सोशल मीडिया पर अभिनेत्री की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
तुझे कितना चाहने लगे हम…. Fairy Tale जैसी लव स्टोरी थी Sidharth Shukla और Shehnaaz Gill की कहानी, टीवी इंडस्ट्री का था सबसे Cute Couple
लव स्टोरी : बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला के आकस्मिक निधन ने सभी को एक सदमे में डाल दिया था | सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के प्यार भले लम्हें एकदम से काफी ट्रेंड होने लगे थे |
सिडनाज लव स्टोरी : सच्चे प्यार के किस्से आप सभी ने खूब सुने और देखे ही होंगे | फिल्म इंडस्ट्री और टीवी इंडस्ट्री इस सच्चे प्यार से अछूता नहीं रहा है| इसका उदाहरण हमें हाल ही में देखने को मिला| जब सिद्धार्थ शुक्ला ने हमेशा-हमेशा के लिए शहनाज गिल का साथ छोड़ा |
आपको बता दें, सिद्धार्थ शुक्ला की मौत 2 सितंबर को अटैक से हुई थी | शहनाज गिल, सिद्धार्थ शुक्ला को अंतिम विदाई देते वक्त बेसुध सी दिखाई दे रही थीं | किसी ने भी ऐसा न सोचा था कि दोनों के प्यार का अंत इस कदर होगा | शहनाज गिल को आज भी इस बात का यकीन नहीं होता कि उनका सच्चा दोस्त, सच्चा प्यार या उनका ख्याल रखने वाला सिद्धार्थ शुक्ला अब इस दुनिया में नहीं रहा |
ये बात तो सुनी थी कि जब दिल टूटता है तो अवाज नहीं करता, लेकिन उनका दर्द उसके चेहरे पर साफ झलकता दिखाई देता है| आपको बता दें, सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की लव स्टोरी साल 2019 में बिग बॉस 13 के घर से शुरू हुई थी | दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता था | शायद सिद्धार्थ शुक्ला का शो जीतने का ये ही कारण रहा होगा | शहनाज शो में सिद्धार्थ को लेकर काफी क्रेजी देखाई दी थी| मीडिया रिपोर्ट की मानें तो साल दिसंबर में ये कपल शादी के बंधन में बधने वाला था |
बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ गिल एक करीबी बंधन साझा करते थे और अक्सर अपने प्यार भरे इशारों से हमारे दिलों को जीत लेते थे | इसके बाद सिद्धार्थ और शहनाज एक साथ म्यूजिक वीडियो ‘भुला दूंगा’ में नजर आए | इस गाने में दोनों की बेमिसाल केमिस्ट्री दिखाई दी थी | इतना ही नहीं सिद्धार्थ और शहनाज ने एक साथ नए साल 2021 का वेलकम भी किया था | उनके सेलिब्रेशन के कई वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे | इसके अलावा सिद्धार्थ ने 12 दिसंबर 2020 को अपना बर्थडे भी शहनाज के साथ मनाया था |
शहनाज ने अपनी स्पीच में व्यक्त किया अपना प्यार :-
शहनाज गिल “Shehnaaz Gill” की अवॉर्ड लेने के बाद दी गई स्पीच सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। शहनाज उस स्पीच में कहती हैं, ‘मैं अपनी फैमिली, फ्रेंड और टीम को बिल्कुल भी डेडिकेट नहीं करूंगी क्योंकि ये मेरी मेहनत है।
‘इसके बाद शहनाज “Shehnaaz Gill” अवॉर्ड को देखकर लोगों के बीच में प्रचलित अपना फेमस डायलॉग बोलती हैं, ‘तू मेरा है और तू मेरा ही रहेगा, वे आगे कहती है कि मैं एक बंदे को थैंक्यू बोलना चाहती हूं। थैंक्यू मेरी लाइफ में आने के लिए| उसने इतना मुझमें इनवेस्ट किया कि आज मैं यहां तक पहुंची हूं। सिद्धार्थ शुक्ला ये तुम्हारे लिए।’
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, ‘मैं रोना बंद नहीं कर सकता.. काश सिड भाई यहां होते’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘सिद्धार्थ अभी होते तो वहीं बैठे होते और जोर-जोर से हंस रहे होते। खुशी से ब्लश कर रहे होते।’ वहीं, एक और फैन ने अपनी भावना व्यक्त की और लिखा, ‘ये बहुत ही इमोशनल है’, तो दूसरे ने कहा, ‘वो अभी भी आपके साथ है और गर्व से आपको देख रहे हैं। बस मेहनत के साथ आगे बढ़ते रहे और सिड को गर्व महसूस कराते रहो हमेशा।’ फैंस इसी तरह के कमेंट्स कर शहनाज पर अपना बेशुमार प्यार बरसा रहे हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि शहनाज गिल “Shehnaaz Gill” और सिद्धार्थ शुक्ला की मुलाकात ‘बिग बॉस 13’ में हुई थी। दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे और फैंस प्यार से उन्हें सिडनाज बुलाते थे। शहनाज “Shehnaaz Gill” को सिद्धार्थ से प्यार भी हो गया था और वह खुलकर इसका इजहार भी करती थीं। वहीं, सितंबर 2021 में सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया था। जिसका दुःख उनके फेंस को तो हुआ ही| साथ-साथ सबकी प्यारी शहनाज को भी काफी गहरा सदमा पंहुचा लेकिन समय रहते उन्होंने अपने आप को संभाला |
इसके अलावा शहनाज गिल “Shehnaaz Gill” के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में आप सभी का दिल जीतने के लिए आने वाली हैं।
For Video open this on YouTube
For more updates follow us on Instagram