ShahRukh Khan At Kolkata International Film Festival :- KIFF में किंग खान “ShahRukh Khan” और BIG B से गले मिले और…..अमिताभ-शाहरुख खान का वीडियो वायरल
इसके साथ ही ‘खामोस…जी हां शत्रुघ्न सिन्हा ने भी फेस्टिवल में शिरकत की और हम सबके दिलों के चहते शाहरुख खान “ShahRukh Khan” उर्फ़ बादशाह को देश का हीरो कहकर किया संबोधित…
जैसा कि सभी को पता है शाहरुख खान “ShahRukh Khan” और अमिताभ बच्चन हिंदी सिनेमा जगत के दो महान दिग्गज अभिनेता हैं | दोनों दिग्गजों को अक्सर बहुत से मौकों पर साथ देखा गया है और वे किसी न किसी वजह से हमेशा से ही चर्चा में रहते हैं |
बिग बी और शाहरुख खान “ShahRukh Khan” दोनों ने Bollywood Industry को अपने करियर में एक से एक बेहतरीन फिल्में दी हैं | बीते कई सालों से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले बिग बी और शाहरुख ने 28वें कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लिया है |
Kolkata International Film Festival is back with Amitabh Bachchan (Big B):-
पहली बार, कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव एक वर्ष के भीतर दूसरी बार आयोजित किया जाएगा।
28वें संस्करण का उद्घाटन 15 दिसंबर को हुआ जो की 27वें संस्करण के ठीक सात महीने बाद आयोजित हो रहा है |
दो महामारी से प्रभावित पहले के संस्करणों के विपरीत, इस बार नेताजी इंडोर स्टेडियम में उद्घाटन में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और शाहरुख खान “ShahRukh Khan” रानी मुखर्जी, महेश भट्ट, अरिजीत सिंह और कुमार शानू के साथ सम्मान करने के लिए लौटेंगे | शत्रुघ्न सिन्हा, अब आसनसोल के सांसद के रूप में, सौरव गांगुली के साथ भाग लेंगे |
इस महोत्सव में 42 देशों की 183 फिल्में दिखाई जाएंगी, जिनमें 130 फीचर फिल्में और 52 लघु फिल्में नंदन, शिशिर मंच, रवींद्र सदन, नजरुल तीर्थ, चलचचित्रा सतबर्श भवन और रवींद्र ओकाकुरा भवन शामिल हैं |
यह महोत्सव ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म अभिमान के साथ नेताजी इंडोर स्टेडियम और रवींद्र सदन दोनों में शाम 5.30 बजे शुरू हुआ |
यह सभी अमिताभ बच्चन रेट्रोस्पेक्टिव का हिस्सा था जिसमें आठ अन्य फिल्में दिखाई गईं | ब्लैक जैसी फिल्मों के छायाकार सुदीप चटर्जी, अभिनेता नीरज काबी और निर्देशक शाजी एन. करुण क्रमशः 17, 19 और 20 दिसंबर को बांग्ला अकादमी में मास्टरक्लास आयोजित करेंगे |
फिल्मकार सुधीर मिश्रा 18 दिसंबर को सिसिर मंच में वर्ष का सत्यजीत रे स्मृति व्याख्यान देंगे |दो प्रदर्शनियों का आयोजन किया जाएगा, एक अमिताभ बच्चन पर गगनेंद्र प्रदर्शनीशाला और नज़रुल तीर्थ में, और दूसरी जीन-ल्यूक गोडार्ड पर नंदन फ़ोयर और नज़रूल तीर्थ में | इस समय हर तरफ अलग-अलग फिल्म फेस्टिवल का क्रेज है | इस समय कई सेलेब्रिटीज विभिन्न फिल्म फेस्टिवल्स में शिरकत करते नजर आ रहे हैं | कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 15 दिसंबर से शुरू हो गया है |
फिल्म फेस्टिवल में अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा मौजूद थे | उन्होंने शाहरुख “ShahRukh Khan” को देश का हीरो कहकर संबोधित किया | इस समारोह में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मौजूद थीं | यह महोत्सव 22 दिसंबर तक चलने वाला है | इन दिनों शाहरुख खान “ShahRukh Khan” बहुत से विवादों के घेरे में हैं | उन्हें उनकी अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ में ‘बेशरम रंग’ गाने की वजह से काफी ट्रोल किया जा रहा है|
Besharam Rang Troll: कहा जा रहा है कि कॉपी है शाहरुख खान “ShahRukh Khan” का गाना ‘बेशर्म रंग’? दीपिका के डांस का उड़ा मजाक, memes हुए Viral…….पठान के गाने बेशर्म रंग को बहुत ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है और दीपिका पादुकोण के डांस का मजाक उड़ाया जा रहा है | कई लोगों ने पूरे गाने पर ही सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं | यूजर्स ने पठान के सॉन्ग बेशर्म रंग को कॉपी बताया है | वो भी जैन के मकीबा(Makeba) गाने से, यूजर्स को दोनों गानों की बीट्स एक जैसी लग रही है |
लो जी, जिसका अंदाजा लगाया जा रहा था वही हुआ | शाहरुख खान “ShahRukh Khan” और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान का पहला गाना बेशर्म रंग ट्रोल हो रहा है | इसकी कई वजहें हैं जैसे दीपिका पादुकोण के सेंसुअश डांस स्टेप्स और जैन के मकीबा गाने की धुन चुराना | सोशल मीडिया पर सॉन्ग बेशर्म रंग ट्रेंड हो रहा है |
बेशर्म रंग गाने पर बने मीम्स :-
बेशर्म रंग में दीपिका पादुकोण का बोल्ड और ग्लैमरस अवतार दिखा | दीपिका का पावरफुल डांस फैंस को घायल कर रहा है | बेशर्म रंग की कोरियोग्राफी को खूब नोटिस किया जा रहा है | ऐसे में Meme Makers भला कैसे पीछे रह सकते थे |
उन्होंने बेशर्म रंग में दीपिका पादुकोण के हुक स्टेप पर मीम्स बना डाले | दीपिका का एक डांस स्टेप है जिसमें वे बेंड होकर twerk कर रही हैं | गाना रिलीज होने पर इस हुक स्टेप को लोगों ने नोटिस भी किया | अब इस पर बने मजेदार मीम्स वायरल हो रहे हैं|
ट्रोल हो रहा दीपिका का डांस
एक यूजर ने लिखा- बेड के नीचे अपनी चप्पल ढूंढते हुए | दूसरे ने लिखा- कोरियोग्राफर, डायरेक्टर और मेरी फेवरेट दीपिका पादुकोण क्या सोच रही थीं? बैकग्राउंड डांसर ज्यादा फनी एक्ट कर रहे हैं, जैसे सबमें माता आ गई है | यूजर्स का कहना है क्यों मेकर्स अच्छा कोरियोग्राफर नहीं ढूंढ सके | लोग डांसिंग स्टेप्स देखकर कंफ्यूज हैं | यूजर्स ने पूछा- गाने में दीपिका और बैकग्राउंड डांसर्स क्या कर रहे हैं?
बेशर्म रंग गाना चुराया गया?
अगर आप इन दोनों के गानों के बीट्स सुनेंगे तो आपको भी कहीं ना कहीं समानताएं देखने को मिलेंगी | शख्स ने कहा- जैसे ही मैंने बेशर्म रंग सुना मुझे एहसास हुआ ये धुन मैंने पहले भी कहीं सुनी है | जैन के मकीबा गाने से ये कॉपी है जिसमें विशाल-शेखर ने काफी अच्छा काम किया है | ओरिजनल क्रिएटर को मेंशन नहीं किया |
दूसरे ने लिखा- इस्माइल अब्बास कव्वाल की लाइनों हमें तो लूट लिया… को भूल जाइए | पठान गाना फ्रेंच सिंगर जैन के गाने मकीबा से चुराया गया है | पठान के मेकर्स पर लोग जमकर बरस रहे हैं | कइयो को बेशर्म रंग गाना ऋतिक की फिल्म वॉर के घुंघरू गाने की वाइब्स दे रहा है |
बात करें मकीबा सॉन्ग की तो इसे फ्रेंच सिंगर-सॉन्गराइटर जैन ने गाया है जो कि ये सॉन्ग 2015 में रिलीज हुआ था | सॉन्ग उनकी डेब्यू एल्बम Zanaka से है और ये गाना सुपर डुपर हिट हुआ था |
बात करें शाहरुख खान “ShahRukh Khan” की , पठान के अलावा अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ और ‘डंकी’ में भी नज़र आने वाले हैं|
For More Updates follow us on Instagram and Subscribe to us on YouTube