Rishab Shetty refuses to work with Rashmika Mandanna: रश्मिका के साथ काम क्यों नहीं करना चाहते ऋषभ… कोई पुराना वीडियो है इसकी वजह…. अक्सर यह पूछा जाता है कि कांटारा फेम ऋषभ शेट्टी ने साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ काम करने से मना क्यों किया | इस सवाल का जवाब देते हुए एक पुराना वीडियो वायरल हुआ है। कई बार रश्मिका ने ऋषभ के साथ बुरी तरह रिएक्ट किया, इसलिए ऋषभ ने रश्मिका के साथ स्क्रीन शेयर नहीं करने का फैसला किया है|
कांतारा से बढ़ी थी एक्टर ऋषभ शेट्टी की Fan Following :-
कांतारा में अपना कमाल दिखाने वाले “Rishab Shetty” ऋषभ शेट्टी Pan India Star (means that he gained more love and support from different parts of the country) बन चुके हैं | उन्होंने फिल्म में अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली थी | लेकिन बेहत कम ही लोग ये बात जानते हैं कि ऋषभ शेट्टी “Rishab Shetty” ने कांतारा में एक्टिंग करने के साथ इसकी कहानी को लिखा भी है और फिल्म को डायरेक्ट भी किया है|
कांतारा फिल्म के लीड एक्टर ऋषभ शेट्टी की उन दिनों काफी चर्चा में रहे थे | होनी भी चाहिए आखिर ऋषभ शेट्टी की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नई क्रांति लेकर आई थी | लिमिटेड स्क्रीन्स पर रिलीज होने के बावजूद भी कांतारा ने दर्शकों पर जादू कर दिया था | ऋषभ शेट्टी की एक्टिंग और दमकार किरदार को फिल्म में काफी पसंद किया गया और आगे भी किया जा रहा है |
आखिर कौन हैं कांतारा के एक्टर ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) ?
ऋषभ शेट्टी हैं- राइटर, एक्टर और डायरेक्टर भी
शायद ही आप ऋषभ शेट्टी “Rishab Shetty” को पहले से जानते हों, आपको जानकर हैरानी होगी कि ऋषभ शेट्टी ने कांतारा में एक्टिंग करने के साथ इस फिल्म को लिखा और डायरेक्ट भी किया है | एक फिल्म में तीन मुख्य काम करने वाले ऋषभ शेट्टी “Rishab Shetty” ने इंडस्ट्री में 18 सालों तक स्ट्रगल किया, तब जाकर ये मुकाम हासिल किया और आज दर्शकों को उनकी यह फिल्म खूब पसंद आ रही है |
:- Rishabh Shetty And Rashmika Mandhana -:
पानी की बोतल बेचने से लेकर सुपरस्टार एक्टर तक का सफ़र :-
जानकारी के अनुसार, ऋषभ शेट्टी “Rishab Shetty” कॉलेज के दिनों से ही एक्टर बनने का फैसला कर थियेटर ज्वाइन कर लिया था | धीरे-धीरे उन्हें छोटे मोटे रोल मिलने लगे लेकिन उनका सपना ये तो बिल्कुल भी नहीं था | 2004 में आई फिल्म ‘Nam Areal Ondina’ में उन्हें एक छोटा सा रोल मिला, उनकी एक्टिंग को सराहा गया | थियेटर के जरिये उन्हें खूब वाहवाही मिली लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में पहचान नहीं बना पाए | बताया जाता है कि फिल्मों में काम खोजने के साथ ही साथ वह पानी की बोतल बेचने और होटल में भी काम किया करते थे |
कंतारा के आगे फेल हो गईं कई फ़िल्में !
ऋषभ शेट्टी “Rishab Shetty” को कांतारा में देखकर दर्शकों का दिल खुशी से बाग-बाग हो गया था | कन्नड़ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की ब्लॉकबस्टर फिल्म कांतारा जबरदस्त कमाई करी है | आपको जानकर हैरानी होगी कि इस मूवी को बनाने में लगभग 10 करोड़ रुपये से भी कम के बजट पर बनाया गया था | फिल्म कंतारा के हिंदी फिल्म ने 45 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है और उम्मीद जताई जा रही है कि यह 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी |
फिल्म 50 करोड़ का आंकडा पार करने के बाद ये KGF-1 से भी बड़ी हिट हो gyi है | फिल्म के लीड एक्टर ऋषभ शेट्टी “Rishab Shetty” के किरदार को खूब पसंद किया जा रहा है, उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है | इस फिल्म के हिट होने ऋषभ शेट्टी “Rishab Shetty” स्टार बन गए हैं |
साल 2019 में ऋषभ शेट्टी को एक फिल्म में लीड रोल मिला, फिल्म का नाम था बेल बॉटम। लेकिन यह फिल्म भी कोई ख़ास कमाल नहीं कर पाई } ऋषभ और भी फिल्मों में काम करते रहे लेकिन सफलता नहीं मिली | इसके बाद ऋषभ “Rishab Shetty” ने खुद फिल्म लिखी, खुद एक्टिंग की और खुद ही डायरेक्ट भी की | इस फिल्म में ऋषभ शेट्टी को बना दिया सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी “Rishab Shetty” और इस फिल्म का नतीजा अब हमारे सामने है | यह फिल्म बड़ी-बड़ी सुपरहिट फिल्मों की तुलना में आ गई है |
कांटारा फिल्म इस समय अच्छा प्रदर्शन कर रही है | फिल्म कांटारा इस समय बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला रही है | ऋषभ शेट्टी “Rishab Shetty” कांटारा में अपनी एक्टिंग और डायरेक्शन को लेकर चर्चा में हैं | अब हर एक्ट्रेस ऋषभ “Rishab Shetty” के साथ काम करने के लिए तैयार है | लेकिन यह सुनकर कि ऋषभ साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ किसी फिल्म में काम करने के लिए तैयार नहीं हैं, कई लोग इसके पीछे की वजह जानने के लिए उत्सुक थे |
अब एक पुराना वीडियो वायरल हुआ और भविष्य में ऋषभ के रश्मिका साथ नहीं दिखाई देने की वजह आई सामने :-
अब इस बात को लेकर भी उत्सुकता बढ़ गई है कि ऋषभ अपनी अगली फिल्म किस एक्ट्रेस के साथ करेंगे? यही वजह है कि एक इंटरव्यू में जब ऋषभ से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, पहले मैं अपनी कहानी पूरी करता हूं और उसके बाद ही अपनी फिल्म के लिए एक्टर्स को चुनता हूं |
मुझे नए कलाकारों के साथ काम करना पसंद है क्योंकि उनमें अहंकार नहीं होता | कुछ अभिनेत्रियां ऐसी हैं जिनके साथ मैं उनके एटीट्यूड के कारण काम करना पसंद नहीं करती हूं। लेकिन मुझे साईं पल्लवी और सामंथा का काम बहुत पसंद है |फिलहाल रश्मिका मंदाना बॉलीवुड और साउथ में वांटेड हैं, लेकिन फिर भी ऋषभ उनके साथ काम नहीं करना चाहते हैं |
वजह बताते हुए एक वीडियो वायरल हो गया है। इसमें रश्मिका कह रही हैं कि वह असल में एक्टिंग में नहीं आना चाहती थीं | वह संयोग से इस क्षेत्र में आई थी | लेकिन शुरुआती दिनों में उनको एक प्रोडक्शन हाउस से फोन आया। उन्हें लगा कि कोई उनके साथ मजाक कर रहा है और रश्मिका ने प्रोडक्शन हाउस के बारे में खराब प्रतिक्रिया भी दी |
रश्मिका ने ऋषभ के खास दोस्त रक्षित शेट्टी के प्रोडक्शन हाउस का नाम लिए बिना कन्नड़ फिल्मों को लेकर भी अपनी गलत राय रखी | जिस वजह से रश्मिका काफ़ी ज्यादा ट्रोल हो गईं। दरअसल, जिस प्रोडक्शन हाउस के बारे में रश्मिका ने बुरा रिएक्शन दिया था, उसी प्रोडक्शन हाउस ने रश्मिका को एक्टिंग में पहला मौका दिया था |
For More Updates follow us on Instagram and Subscribe to us on YouTube