Phir Hera Pheri 3: हेरा फेरी और फिर हेरा फेरी बॉलीवुड जगत की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से है,इन फिल्मों को बहुत पसंद किया गया और यह दोनों ही फिल्में सुपरहिट रही| फिल्म में परेश रावल सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार के तिकड़ी ने अपनी कॉमेडी और कॉमिक टाइमिंग से सभी का दिल जीत लिया था|
हेरा फेरी साल 2000 में रिलीज हुई और इसी का सीक्वल फिर हेरा फेरी साल 2006 में रिलीज हुई तभी से फैन में उत्साह बना हुआ है कि इस का थर्ड पार्ट कब आएगा सोशल मीडिया पर कई बार के तीसरे पार्ट के अनाउंसमेंट की मांग कर चुके हैं| एक बार फिर सुपर तिकड़ी को साथ में बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेचैन है|लेकिन हाल ही में परेश रावल इस फिल्म को लेकर एक ऐसा अपडेट दिया जिसको जानने के बाद फैंस हैरान भी है खुश भी है और कुछ फैंस नाराज फिल्म में अक्षय कुमार की कास्टिंग को लेकर सवाल उठ रहे थे।
अफवाह यह भी थी कि इस फिल्म में एक्टर कार्तिक आर्यन भी नजर आ सकते हैं। दरअसल हुआ यूं परेश रावल टि्वटर पर जब अपने फैंस से बातचीत कर रहे थे उसी दौरान उनके एक फैन ने जब यह सवाल पूछा कि परेश सर क्या ये सच है की हेरा फेरी 3 में अक्षय सर की जगह पर कार्तिक आर्यन है परेश ने कहा हां यह सच है परेश रावल के इस ट्वीट से फैंस में काफी तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है खुश है वही कुछ कमेंट कर रहे हैं कि अक्षय की जगह कार्तिक फिल्में अच्छे नहीं लगेंगे|
कार्तिक ने किया अक्षय को रिप्लेस Phir Hera Pheri 3 News
कार्तिक के हेराफेरी 3 मैं होने की खबर से सोशल मीडिया पर फैंस के कमेंट आ रहे हैं कि क्या कार्तिक अब अक्षय की फिल्मो का टेकओवर कर रहे हैं पहले भूलभुलैया 2 और अब फिर से हेराफेरी 3 | इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ परेश रावल और सुनील शेट्टी होंगे इसके प्रोड्यूसर फिरोज नाडियावाला है और इस फिल्म को डायरेक्ट करने के लिए अनीस बज्मी को अप्रोच किया गया है अब अनीस बजमी को भूलभुलैया 3 और हेरा फेरी 3 में से एक को चुनना है|
कार्तिक बने सुपरस्टार Phir Hera Pheri 3 News
जहां इस साल बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड की फिल्मे कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए वही कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 जबरदस्त कमाई की| जैसा की आप जानते है इस फिल्म में कार्तिक के साथ कियारा आडवाणी लीड रोल में थी| यह इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी|
कार्तिक आर्यन की आने वाली Phir Hera Pheri 3 News
फिलहाल कार्तिक आर्यन यूथ के पॉपुलर एक्टर हैं और इनकी बैक टू बैक कई सारी फिल्में लाइन अप है| फ्रेडी, सत्यप्रेम की कथा और शहजादा जैसी फिल्में जो रिलीज होने के लिए तैयार है| कार्तिक की नई फिल्म फ्रेडी का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया जो कि सस्पेंस थ्रिलर और रोमांस से भरपूर है इस फिल्म में डेंटिस्ट का रोल निभाते नजर आएंगे| शहजादा में कार्तिक आर्यन गॉर्जियस कृति सेनन के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे| सत्य प्रेम की कथा मैं कार्तिक के साथ कियारा आडवाणी दिखाई देगी|
इस खबर से जहां एक तरफ कार्तिक आर्यन के फैंस में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है वहीं अब अक्षय कुमार के फैन नाराजगी जता रहे वे चाहते हैं कि हेरा फेरी सुपरहिट फिल्में अक्षय कुमार के ना होने से वह फ्लॉप हो जाएगी| इसलिए सभी चाहते हैं कि फिर हेरा फेरी 3 और आने वाली फिर हेरा फेरी की सीरीज में अक्षय कुमार ही रहे|
For More Updates Follow Us on Instagram