MIUI 14 Worlds Lightest OS from Xiaomi: जैसा कि हम सभी जानते हैं।शाओमी ने MIUI 13। की घोषणा दिसंबर 2021 के अंत में की थी।इसकी घोषणा से Redmi Note 12 इवेंट में हुई थी।अब कहने वाले और इंटरनेट के सोर्स से पता चल रहा है कि MIUI 14 को Redmi Note 13 मोबाइल को जब कंपनी रिलीज करेगी। उस सिरीज़ के साथ, मैं ही MIUI 14 की भी घोषणा की जाएगी।अब इस बात में किस हद तक सच्चाई है, किस हद तक नहीं है यह हम आगे विचार करते हैं।
अभी हाल ही में शाओमी ने अपने एक इवेंट में MIUI के प्रमुख के द्वारा MIUI 14 के आने को लेकर बात छेड़ी थी| उन्होंने MIUI 14 में क्या फीचर्स नए आएँगे या किन चीजों में सुधार किया जाएगा और बाकि बे सभी बातें । MIUI 14 में कुछ चीजें इतनी अच्छी हैं जो आपके दिल को लुभा जाएगी और आपको एक अच्छे मोबाइल का एक्सपिरियंस देगी ।अब इस बात को सुनकर आपके मन में सवाल आएँगे कि आखिर MIUI 14 में ऐसा क्या दिलचस्प है जो हमें बहुत अच्छा लगेगा|
तो चलिए अब MIUI 14 के फीचर्स की बात करते हैं।यह फीचर्स एक्स्क्लूसिव्ली MIUI 14 के चेंजलॉग से हम आपके लिए लाए हैं।
MIUI 14 Worlds Lightest OS from Xiaomi
MIUI 14 शाओमी की तरफ से हल्का और सबसे तेज ऑपरेटिंग सिस्टम होगा।जिसमें ड्यूरेबिलिटी के साथ में परफॉरमेंस इम्प्रूवमेंट और उसके साथ में एक कैमरे के अंदर भी बहुत सारी चीजों में सुधार किया जाएगा।अभी रिसेंटली ही कुछ डिवाइसेज़ में MIUI के ओएस MIUI 13 चला रहा था। उनके अंदर बहुत सारी परेशानियों से कस्टमर जूझ रहे थे ऐसा कंपनी का बतना हें| इन्टरनेट पे अलग अलग जगह पे हमे ऐसे आर्टिकल डाले हुए हें|।जिनके अंदर एमयूवी 13 को लेकर बहुत सारे सिस्टम रिलेटेड इशूज़ का जिक्र आया था।
तो कस्टमर्स की परेशानियों को देखते हुए कंपनी ने MIUI 14 को एकदम अलग तरीके से बनाया है।इसके अंदर कंपनी ने गति के साथ में बहुत सारे और भी इम्प्रूवमेंटस किए हैं।के साथ आपको एक अच्छे डिवाइस और एक बेहद्बैद अच्छा और लम्बा बैटरी बैकअप के साथ में शाओमी के फ़ोन देखने को मिलगे| जैसा कि हम सभी जानते हैं कि इंटरनेट पर शाओमी के डिवाइसेस का बहुत मजाक उड़ाया जाता है, की वो गर्म होते हैं, कि वो फट जाते हैं।
इस तरह की बातें हम इंस्टाग्राम और दूसरे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर भी देखते हैं पर MIUI 14 में इन सब चीजों को बहुत हद तक खत्म कर दिया जाएगा।क्योंक कंपनी ने नए प्रोसेसर्स और नए चिपसेट के बेस पर नये फोन बानाने पर काम कर रही है।वो एक ड्यूरेबल, मदरबोर्ड और नए चिपसेट को लेकर बहुत अच्छे लेवल पे डिजाइन और इंजीनियरिंग कर रहे हैं| जिससे मोबाइल बहुत हद तक गर्म होना कम हो चुके है।पर ऐन्ड्रॉइड में सबसे बड़ी समस्या यही है की एक से 2 साल बाद में कितना ही अच्छा फ़ोन हो।वो गर्म होता ही है क्योंकि कंपनी उसमें बग डालती है जिससे वो अपने आगामी फ़ोन की बिक्री को बढ़ा सके।
अब ऐसे में कोई आम आदमी तो रोज़ तो फ़ोन खरीदेगा नहीं तो हर फ़ोन 1 साल बाद चेंज करने की नौबत पर आ ही जाता है। क्या इन कंपनियों का ऐसा करना उचित है? जिससे एक आम आदमी की जेब पर बेहद्द फर्क पड़ता है| क्योंकि आज के समय में मोबाइल एक बेहद कीमती उपकरण हें|
MIUI 14 में सारी चीजों को ध्यान में रख के बहुत सारी चीजों को सही किया गया है। अब इसमें और बी फीचर्स आने वाले हें| जब यह किसी भी डिवाइस में रोल ओवर होगा, रोल ओवर मीन्स = हमे सिस्टम में अपडेट मिलेगा वो बी बिना किसी परेशानि के कंपनी की तरफ से दिया गया यह बड़ा अपडेट हें| स्टेबल आने पर इसके सारे फीचर्स और इसके सारे बग्स उन सब की व्याख्या आप तक पहुंचाई जाएगी।आशा करते हैं आपको हमारा यह कन्टेन्ट पसंद आया होगा | MIUI से जुड़े हुए कन्टेन्ट और जानने के लिए हमारे ब्लॉक के सब्सक्राइब के बटन पर क्लिक करें| जिससे हम आप तक ऐसे ही लेटेस्ट न्यूज़ पहुंचाते रहे।
For more updates follow us on Instagram