Honor 80 Smartphone-जैसा की हम सभी जानते है की हॉनर अपने मोबाइल को लेकर काफी जाना जाता है इस कंपनी को Huawei ने लौंच किया था और इसने मार्किट में अपनी अलग छवि बना रखी थी परन्तु कुछ व्यवसाय के कारन से इस कंपनी को Huawei ने Qualcomm को बेच दिया था क्यूंकि Huawei के पास अपने आगे के फ़ोन को बनाने के लिए चिपसेट नहीं थे उसके बाद इस कंपनी के पास आगे बढ़ने के लिए Snapdragon प्रोसेसर आ गया |
इससे इस कंपनी को आराम भी मिला और आज के युग में जहाँ हर दिन कोई नयी टेक्नोलॉजी आती है उस मार्केट मे अपने कदम रखने की उम्मीद मिली तो अब Honor अपने नए नए फ़ोन मार्केट मे लेकर आ रहा है Honor 80 और यह फ़ोन लोगों को काफी पसंद आ रहे है अभी हाल फिलहाल Huawei और Honor इंडिया में अपना कोई भी फ़ोन लेकर नहीं आ पा रहे परन्तु अगर आप इसको लेना चाहते है तो आप इसे Honor 80 बहार से मंगवा सकते है तो आइये इस फ़ोन के बारे में विस्तार से जाने |
Honor ने अपना Honor 80 Smartphone इसी महीने की Nov 23 को लौंच करने की घोषणा की है और इस फ़ोन में हमें 160 Megapixel का कैमरा देखने को मिलेगा और अनुमान लगाया जा रहा है यह Samsung के ISOCELL HPX 200 की तकनीक जैसा ही है साथ ही हमें इसमें 50 Megapixel का Selfie Camera देखने को मिलेगा और यह दुनिया का पहला Smartphone होगा जिसमें Snapdragon 7 Series Processor देखने को मिलेगा Snapdragon 782G प्रोसेसर के साथ में हमें 100W की चार्जिंग स्पीड देखने को मिलेगी और इसमें हमें Huawei का Magic Ui 7.0 देखने को मिलेगा आइये अब कुछ तस्वीर देख ले जिससे इस फ़ोन से जुड़े सवाल का जवाब आपको ,मिल जाएगे |
Honor 80 के साथ में हमें In Display Fingerprint Sensor देखने को मिलेगा और OLED Display,HDR 10,4 UHD Recording Camera,Sony IMX 800 और 200MP+50+8 Triple Rear Camera साथ में और भी बहुत कुछ देखने को मिलेगा और इस फ़ोन की तेजी की बात करे तो इसमें हमें 12 GB Ram और 3 GHZ Octa Core Processor हमें देखने को मिलेगा जिससे हमें एक बेहद शानदार फ़ोन मिलेगा जो हमारी सारी जरुरत को पूरा करेगा चाहे वोह फोटो खींचना या गेम खेलना या फिर मूवी देखना या सारे काम एक ही फ़ोन में करना जैसे की कंप्यूटर का काम लिखना कुछ बनाना इत्यादि |
Honor 80 फ़ोन का डिज़ाइन एक रहस्य है, लेकिन यह अनुमान लगाया जाता है कि यह एक बड़ी स्क्रीन और कई विशेषताओं वाला एक कंप्यूटर जैसा उपकरण है जो अभी भी विकास के अधीन है। चीनी मॉडल और अभिनेता सिमोन गोंग भी फोन के डिजाइन पर काम कर रहे हैं।
दो बड़े घेरे वाला कैमरा डिजाइन वास्तव में ब्रांड के स्वतंत्र होने के बाद से ऑनर का हिस्सा रहा है, लेकिन यह अभी तक सबसे साफ-सुथरा कार्यान्वयन जैसा दिखता है, जिसके बीच में 8 नंबर एम्बेडेड है। फोटो और वीडियो टीज़र के इस एक समूह के अलावा, हम श्रृंखला के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं।
हाल ही में यह भी सुनने को मिला है कि Huawei फिर से अपना मार्केट इंडिया में लाने के बारे में विचार करना है अगर ऐसा होता है तो इंडिया में Huawei मोबाइल फोन और उनके पार्ट्स भी मिलना चालू हो जाएंगे| हम इस बात के सटीकता का दावा नहीं करते|
आशा करते है आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा हमसे जुड़े रहने के लिए आपका धन्यवाद |
If you like Technology related content then you can also follow us on YouTube and stay tuned with us. For More Technology related content check out our website and you can read our other posts.
For more updates follow us on Instagram