Elon Musk Fires Twitter Employees : जैसा की हम सभी जानते है Elon Musk ने जबसे ट्विटर में अपने कदम रखे है पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है उसके बाद से लोकप्रिय सोशल मीडिया साईट जैसे Facebook,Instagram,Whatsapp जैसी बाकी सभी ने अपने अल्गोरिथम में बदलाव किये है तो माना जाता है की Elon Musk के आने से क्रिप्टो के मार्केट में काफी बड़ा बदलाव आया है और उसी के साथ twitter में काफी नयी मुसीबत भी आई है अब वह मुसीबत क्या है आइये जानते है |
Twitter ने हाल ही में अपने 4400 से 5000 कर्मचारियों के बिना किसी चेतावनी के निकाल दिए है यह घटना से काफी कर्मचारी चिंता में आगये है आखिर ऐसा क्यों हुआ Elon Musk ने हाल ही में Twitter के $44 bilion की डील में Twitter को खरीद लिया है और उसी के साथ सदी की सबसे बड़ी घटना को अंजाम दिया है उसी के साथ उन्होंने कहा है की जिन लोगों की हमें जरुरत नहीं उनको निकाल करे हम अपना मुनाफा काफी हद तक बचा सकते है |
इस अवधारणा के दम पर उन्होंने बिना किसी चेतावनी के इतने लोगों को बेरोजगार कर दिया है उसमें सबसे बड़ी बात यह है की सीईओ पराग अगरवाल को भी निकाल दिया जिसके बाद हमें उनके नाम पर काफी मजाक उडाती पोस्ट और आर्टिकल भी देखने को मिले है उसी के साथ में स्फो नेड सेघल को भी निकाल दिया उसी के साथ में ब्लू टिक को लेकर भी पैसे की मांग की है
जिससे काफी लोगो में चिंता का द्रश्य देखने को मिला है इससे आम आदमीं को नुक्सान नहीं होगा बड़े आदमी जैसे राजनेता,अभिनेता और भी बड़े स्तर के लोगो को इससे नुक्सान होगा |जैसा की हम सभी जानते ही है Twitter दिवालिया होने की कगार पर है इसी कारन कर्मचारियों को कम करके वह अपने इस नुक्सान से बाख सकते है Elon ने कहा की मुश्किल वक़्त आ गया है अब हमें इससे साथ में मिलकर ख़तम करना होगा यह बात उन्होंने अपने एक इन्तेविएव में कही थी जो की CNBC में हुआ था उन्होंने यह भी कहा था की वह अपने हर कर्मचारी को हफ्ते है 40 घंटे से ज्यादा काम करते देखना चाहते है
वह बिज़नस करने का तरीका भी बदलना चाहते है जिससे वह एक नयी तकनीक की रचना करेंगे जो सभी को हरा कर उनको आगे बढ़ने में मदद भी करेगी उसी के साथ में वह अपने प्रचार और बंधे हुए खर्चे भी कम होंगे और भी मदद मिलेगी |
अब बात करते है Facebook की मुख्या कम्पनी मेटा नने भी कई कर्मचारीयों की नौकरी खतरे में दाल दी है अंदाज़ से 11000 से भी ज्यादा लोगों को मेटा और फेसबुक से निकालने की तयारी कर ली है और वह अपने मुनाफे को बचाते हुए काफी हद तक अपनी वार्षिक आय भी भड़ जायेगी क्यूंकि जब काम करने के लिए लोग कम होंगे और काम भी ज्यादा नहीं होगा तो मुनाफा जाहिर सी बात है बटेगा नहीं तो नुक्सान भी नहीं होगा |
आखिर कर्मचारी कम करने से क्यों बचेगी यह कम्पनीज एक बात हमें भी सोचनी चाहिए की जब काम दो लोग मिलकर कर सकते है तो उस काम को जल्दी करने के चक्कर में दस से भी ज्यादा व्यक्ति जब काम कर लेंगे तो उससे काम तो जल्दी होगा पर उस काम से जो मुनाफा होगा वोह दस लोगों में बंट जाएगा तो जाहिर सी बात है जब काम दो लोगों से हो सकता है तो क्यों उस काम के लिए दस लोग ले आशा करते है आप इस बात को अच्छे से समझ ही गए होंगे
अब सोचने की बात यह है की आगे अब क्या होगा क्या आगे भी कई बड़ी कम्पनी जैसे माइक्रोसॉफ्ट और गूगल भी ऐसे कदम उठा सकती है इसीसे बोहत सी कम्पनी और बोहत स्तर तक चीज़ें बदल सकती है इससे भविष्य में कई कंपनी अपने मुनाफे की बढोतरी भी करेगी और कई लोग बेरोजगार भी हो जायेंगे यह सब के लियी काफी चिंता का विषय साबित होता है