Bigg Boss 16: Shaleen Bhanot will leave Bigg Boss 16 because Tina Dutta. टीना दत्ता की वजह से शालीन भनोट छोड़ेंगे बिग बॉस का घर, बोले- मुझे टिशू पेपर की तरह …..
Bigg Boss 16 Shaleen Bhanot : घर में टीना दत्ता को लेकर शालीन भनोट और एमसी स्टैन के बीच हुई बहुत बड़ी झड़प| इस झगड़े के बाद बिग बॉस टीना से एक सवाल पूछते हैं,जिसका जवाब जानकर शालीन हैरान हो जाते हैं और गुस्से में अपना आपा खो देते हैं।
आइए जानते है कौन है ये शालीन भनोट :-
शालीन भनोट एक मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं| शालीन के पिता बृज मोहन भनोट एक बिजनेसमैन और मां सुनीता भनोट एक हाउस वाइफ हैं| एक भाई राहुल और बहन श्वेता भनोट है| 2009 में शालीन ने ‘कुलवधु’ में उनकी को स्टार रही दलजीत कौर शादी कर ली और उन दोनों का एक बेटा भी है जिसका नाम है जयदेन|
शालीन भनोट की एक्स वाइफ :-
शालीन भनोट ने दलजीत कौर के साथ शादी की थी जो पेशे से एक्ट्रेस हैं। दलजीत शालीन से पहले बिग बॉस सीजन 13 में कंटेस्टेंट के रूप में पहुंची थी। दोनों ने एक दूसरे के साथ लंबा समय बिताने के बाद 2009 में शादी की थी।
दोनों शादी के बाद फेमस रियलिटी शो “नच बलिए” में भी नजर आए और शो को जीत भी लिया। हालांकि इसके बाद दिलजीत ने शालीन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाए थे। दोनों ने शादी के 6 साल बाद यानी 2015 में तलाक लिया था।
शालीन पर लगे थे ये आरोप :-
दलजीत कौर और शालीन भनोट के बीच आरोप-प्रत्यारोप का मुकदमा काफी लंबा चला था। दलजीत कौर ने उन पर घरेलू हिंसा, दहेज और जान से मारने की कोशिश करने के आरोप लगाए थे। हालांकि शालीन ने उन पर लगे हर एक सवाल के मानने से इंकार कर दिया था।
हाल ही में ‘बिग बॉस 16’ “Bigg Boss 16 Shaleen Bhanot ” का दूसरा हफ्ता खत्म होने वाला है| ऐसे में एक्टर शालीन भनोट ने लोगों के दिलों में जगह बना ली है| गौरव के साथ दोस्ती, टीना दत्ता के साथ जारी कसम कस उन्हें फिनाले का सबसे अच्छा दावेदार बनाते हैं| आइए जानते है आगे कि खबर :-
यह भी पढिये – Archana Gautam And Sajid Khan Bigg Boss 16
टीवी पर बिग बॉस “Bigg Boss 16 Shaleen Bhanot ” की धूम मची हुई है| घर में वीकेंड का वार एपिसोड हुआ, जिसमें शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ने एमसी स्टैन (MC Stan), सुंबुल तौकीर (Sumbuel) और शालीन भनोट (Shaleen Bhanot ) की क्लास लगाई| कई देर तक समझाने के बाद भी शालीन भनोट ने रियलिटी शो को छोड़ने करने की इच्छा जताई। उन्होंने कहा मैं इस शो से जाना चाहता हूं| शुक्रवार के एपिसोड में टीना दत्ता और सुंबुल, शालीन भनोट को एमसी स्टैन से झगड़े के बाद शांत कराने की कोशिश कराती नज़र आई|
“Bigg Boss 16 Shaleen Bhanot ” Exclusive News
इस दौरान सभी घरवाले दोनों को समझाते नजर आए। टीना, सुंबुल पर गुस्सा हो जाती है और कहती है कि तुम शालीन को लेकर बहुत पॉजेसिव हो। वो ऐसे क्यों कर रही हैं जैसे उसकी बेस्टफ्रेंड है? क्या घर में तुम्हारा कोई दोस्त है? शालीन को दिन भर पकड़े रहती हैं। सुंबुल कहती हैं कि वो इस तरह की परिस्थिति में घर में नहीं रह सकती हैं। शालीन भनोट कैमरा में कहते है कि घर में शिव और एमसी स्टैन रहेंगे या फिर में। आप फूटेज देखिए और एक्शन लें। वरना मैं शो छोड़कर जा रहा हूं।
सुंबुल पर भड़कीं टीना :-
इन सब ड्रामे के बाद बिग बॉस “Bigg Boss 16” शालीन, स्टैन और टीना को बुलाते हैं। वो टीना से पूछते हैं कि दोनों में से कौन गलता था। टीना कहती हैं कि दोनों ही गलते थे, जिसे सुनने के बाद शालीन हैरान रह जाते हैं। वो कहते है कि तुमने आज भी मुझे नहीं चुना। इसके बाद शालीन अपना दुःख गौतम को सुनाते हैं, साथ ही टीना से कहते हैं कि तुमने मुझे टिशू पेपर की तरह यूज किया। शालीन और टीना की लड़ाई के बीच हमेशा की तरह सुंबुल आ जाती हैं। आज के एपिसोड में सलमान किसे ठहराएंगे गलत और किसे सही। इसके लिए हमें थोड़ा इंतजार करना होगा।
Shaleen Bhanot will leave the Bigg Boss 16 house because of Tina Dutta.
For more updates follow us on Instagram