Bigg Boss 16 Mc Stan Exclusive News:बिग बॉस शो में जबर्दस्त हंगामा मचा हुआ है उसी बीच एक पहले ही लड़ाई देखने को मिली हमें थोड़े दिन पहले ही देखने को मिला था अर्चना गौतम और शिव ठाकरे के बीच लड़ाई थमी थी उसी बीच फिर नयी लड़ाई हो गयी और भी नयी नयी खबरे जानने के लिए हमसे जुड़े रहे
Bigg Boss 16 Mc Stan Exclusive News: में हाल ही में बिग बॉस 16 में नए नए कारनामे देखने को मिल रहे है इसी के बीच प्रियंका के चल चल बोलने पर क्यों भड़क गए mc stan और बोले दो-दो बॉयफ्रेंड चाहिए | प्रियंका चौधरी और mc stan में झड़प हो गयी आइये जानते है आखिर ऐसा क्यों हुआ जो उसने कहा दूसरा चाहिए क्या तेरे को मुझे क्यों चलने को बोल रही है |
Bigg Boss 16 Mc Stan के पहले कुछ एपिसोड में हमने देखा था प्रियंका और एमसी स्टैन काफी लड़ाई करते दिखाई दे रहे है रैपर से प्रियंका के बीच में बहुत बड़ा झगडा हो गया है इसी बीच एमसी स्टैन ने अपमान से भरपूर शब्द बोलके प्रियंका को छेड़ दिया और बोला मेरे से ज्यादा बकवास करने की ना आपको जरुरत है न करे मैं तमीज से बात करता हु तो यह मत समझना मुझे बोलना नहीं आता कबसे बोल रहा हु मेरा लाइटर मुझे दे पागल समझा है क्या चल चल मुझे मत बोल प्रियंका ने बोला और फिर चल चल बोलने पर एमसी स्टैन का परा चढ़ गया
आखिर रैपर ने क्या कहा
जवाब में Bigg Boss 16 Mc Stan से कहा किसको बोल रही है पोपट को बोल रही है क्या सिगरेट पीती है घटिया लड़की है रे तू तो बिग बॉस में बदतमीज़ लोग कैसे आ जाते है यह सिखा रही है सबको घरवालों से भी लाइटर मांगती रहती है सिगरेट पीना सिखाते है क्या आज के यूथ को मैं क्या तेरा नौकर लगा हु क्या अन्दर आके ले जा अपना लाइटर तेरे लाइटर फोड़ दूंगा समझी क्या तेरे अंकित को बोल दे ले जाएगा दो दो बॉयफ्रेंड चाहिए क्या तेरे को मुझे मत बता मुझे चलने को बोल रही है मुझे मत बोल शादी होगी बच्चे होंगे तो वो भी परेशान हो जायेंगे चल चल मेरी गर्लफ्रेंड है बहार
देखिये गौहर खान ने क्या कहा
Bacche kaise paida honge , gande chale karne ke liye bula rahi …… sooooooooooo low in language. Sad ! Even women ok with hearing this from a man about another woman ! Sad !
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) November 13, 2022
और जानिये नीचे
Bigg Boss 16 Mc Stan को ट्रोल करते हुए गौहर खान ने बोलती है बच्चे कैसे पैदा होंगे बोहत ही गंदे तरीके से बोलते है यह महिला इतना सुनने के बाद भी ओके है कैसे औरत है इसमें कोई शर्म लिहाज़ नहीं है इसके बाद राजिव ने भी कहा एमसी स्टैन चल का मतलब यहाँ से जाओ इसका मतलब यह नहीं होता मैं तुझे चाहती हु समझने वाले कुछ भी समझ लेते है काश बात कि सच्चाई को भी तो समझो हर चीज़ गन्दी नहीं होती आज के दशक में हर कोई अपनी अलग भाषा लेकर चल रहा है
कोई क्या बोलता है कोई क्या कई लोगों ने वीकेंड वार में एमसी स्टैन को दांत और उसकी क्लास लगाने की मांग कि है हर जगह से एमसी स्टैन को ही गलत बोला है उसकी कोई भी बात को समझ नहीं रहे हर बात पर उसी को बुरा बोला जा रहा है जबकि बिग बॉस के घर में सभी किसी न किसी बात को लेकर लड़ाई करते रहते है इनके पास इतना भी फुर्सत नहीं है
बेवजह छोटी छोटी बात पर कमर कसके लड़ने को तैयार हो जाते है इनको किसी की भावना को भी ठेस पहुचाते हुए शर्म भी नहीं आती हर वक़्त कुछ न कुछ चाहिए जिससे वह अपने आप को ऊँचा दिखा सके और हर बार कुछ न कुछ ढोंग करके खुद को उलझा लेते है और कुछ न कुछ बोलकर खुद को बचा भी लेते है पता नहीं इनका क्या होगा Bigg Boss 16 में कोन जीतेगा कोन नहीं यह तो आखिर में पता चलेगा |
आशा करते है आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा हमें चुनने के लिए आपका धन्यवाद हमसे जुड़े रहे इस लिंक के जरिये |