Bigg Boss 16 latest News : सलमान खान हुआ कंटेस्टेंट्स अर्चना गौतम पर गुस्सा
Bigg Boss 16 latest News:टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 16 इन दिनों चर्चा में है. शो में आए दिन कंटेस्टेंट्स के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. वहीं आज शुक्रवार के वार में सलमान खान पूरे हफ्ते का हिसाब लेकर आएंगे और सभी कंटेस्टेंट क्लास लेते नजर आएंगे. हाल ही में शो का प्रोमो जारी किया गया है, इस बार अर्चना गौतम पहली बार निशाने पर आई हैं। अर्चना ने कहा था कि जब वह बिग बॉस के घर में एंट्री कर रही थीं तो उनके पास चार बैग थे लेकिन वो सामान उनके साथ घर के अंदर नहीं भेजे गए।
Bigg Boss 16 latest News: हुआ यूं कि हाल ही में जब अर्चना गौतम ने स्टोर रूम में अपना बैग नहीं देखा तो वह बिग बॉस पर भड़क गईं. उन्होंने शो के मेकर्स पर उनके चार बैग चुराने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘मेरे पास चार बैग थे, ये चारों मेरी वैनिटी से गायब हो गए हैं. किसने चुराया मेरा बैग, अब देखिए मैं शो का क्या करुँगी, अब मुझे कोई नहीं रोक सकता. जिस पर सलमान ने उन्हें जमकर फटकार लगाई थी। शो के नए प्रोमो में सलमान खान उन्हें फटकारते नजर आ रहे हैं। उन्होंने अर्चना से कहा कि , ‘मुझे नहीं पता कि तुम किस तरह के लोगों से दोस्ती करती हो। हम उन लोगों की तरह नहीं हैं जो आपके कपड़े चुराते हैं।’ इस दौरान होस्ट काफी गुस्से में नजर आए।
Bigg Boss 16 latest News: इस के चलते ही सलमान खान कंटेस्टेंट शालीन भनोट को बहुत कुछ कहते नजर आ रहे हैं। ‘वीकेंड के वार’ में सलमान ने शालीन को सबके सामने खूब बेइज्जत किया है। उन्होंने कहा, ‘शालिन तुम्हारा चिकन-चिकन काफी है कि रात को सोने से पहले टास्क करने से पहले। बिग बॉस ये सब क्यों भेज रहे हो बिग बॉस। मैं कह रहा हूं कि यह सब भी बंद होना चाहिए। आपका ध्यान ट्राफी पर होना चाहिए न कि मुर्गे पर। इस दौरान शालीन मुस्कुरा रही थीं, जिस पर सलमान खान ने उन्हें जमकर डांटा और कहा कि मुस्कुराना बंद करो, यह मजाक नहीं है, सबको परेशान करना बंद करो।
Bigg Boss 16 latest News: दरअसल, गौतम विग ने घर के कप्तान बनने के चक्कर में घर का सारा राशन दांव पर लगा दिया था, जिस पर शालीन ने अपना गुस्सा जाहिर किया था। हालांकि गौतम की इस हरकत से घर वाले सभी नाराज थे, लेकिन शालीन ने काफी ओवर रिएक्ट किया। वहीं जब सलमान ने शालीन से बात की तो उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि ‘गौतम के कहने पर राशन भले ही आ जाए या फिर कप्तानी के पद से हटा भी दिया जाए तो वह अब खाना नहीं खाएंगे. शालीन का ऐसा रिएक्शन देखकर सलमान गुस्से से भर गए। उन्होंने कहा ‘आप यहां ऐसी बातें कैसे बोल सकते हैं?’, जिसके बाद शालीन कहती हैं कि ‘उनके कुछ मेडिकल रीजन्स हैं’।
यह भी पढ़े : Bigg Boss 16: कप्तानी को लेकर घर में छिड़ी जंग, अब्दु रोजिक होंगे घर के नए कप्तान!