Bigg Boss 16 Archana Gautam: टेलीविज़न जगत के सब से चहिते शो Bigg Boss में पिछले कुछ दिनों से काफी उथल-पुथल मची हुई है। आये दिन कंटेस्टेंट्स में लड़ाई-झगडे चल रहे है। बिग बॉस में आए दिन रिश्ते खराब होते नज़र आ रहे हैं। हाल ही में बिग बॉस के घर में एक ऐसा बवाल हुआ जिसको देख कर फेंस में हलचल मच गयी है क्योंकि अर्चना गौतम को बिग बॉस के घर से बेघर कर दिया गया था। अर्चना के फेंस सोशल मीडिया पर घर में अर्चना की वापसी की मांग कर रहे है और इस पर खूब हंगामा भी हुआ फेंस की मांग को देखते हुआ बिग बॉस ने लिया है बड़ा फैसला। शनिवार का वार में अर्चना गौतम की बिग बॉस के घर में हुई फिर से एंट्री।
Bigg Boss 16 में बिता हफ्ता काफी सुर्खियों में रहा। अर्चना गौतम और शिव ठाकरे के बिच हुई लड़ाई ने दर्शको का ध्यान अपनी और आकर्षित किया। बिग बॉस में ये इस सीजन का सबसे बड़ा मुद्दा बन गया है। अर्चना और शिव के बिच बातचीत में ही गहमागहमी इतनी बढ़ गयी के (Bigg Boss 16 Archana Gautam)अर्चना ने अपना आपा खो कर बिग बॉस के घर का सबसे एहम नियम तोड़ दिया उन्होंने शिव का गला दबा दिया जिसके चलते उन्हें रातोंरात बिग बॉस के घर से बेघर कर दिया गया।
Bigg Boss 16 Archana Gautam:बिग बॉस के घर में एक बार फिर हुई अर्चना की एंट्री। शनिवार का वार में सलमान खान ने अर्चना की घर में वापस से एंट्री करवाई है बिग बॉस के इस फैसले से जहाँ उड़े घर के बाकी सदस्यों के होश वही प्रियंका चाहर अर्चना के सपोर्ट में नज़र आयी शनिवार के वार में सलमान ने पेहले तो अर्चना को अपनी गलती बताई फिर सभी की दिखाया आइना और शिव को लगाई फटकार उन्होंने शिव के इस मुद्दे को वेल प्लान्ड बताया है| शिव और अर्चना की लड़ाई में अर्चना ये कहती नज़र आई थी की शिव उनकी दीदी प्रियंका गाँधी का नाम न ले परन्तु लड़ाई के दोहरान शिव ठाकरे ने अर्चना की दीदी का नाम लिया जिस कारण से उन्हें गुस्सा आ गया इस बात पर सलमान ने शिव को वार्निंग देते हुआ कहा की आगे से वह कभी भी बाहरी प्रोफेशनल चीजों का मुद्दा न बनाये तो ही बेहतर होगा।
Bigg Boss 16 के कंटेस्टेंट शिव ठाकरे के साथ-साथ संबुल तौकीर खान को भी झेलना पड़ा सलमान का गुस्सा। हुआ यु की जब अर्चना और शिव की लड़ाई हो रही थी तो संबुल कुछ ज्यादा ही आक्रामक हो गयी यहाँ तक की उन्होंने (Bigg Boss 16 Archana Gautam)अर्चना के सर से सर भी टकरा दिया था और बाद में सारा इल्जाम अर्चना पर दाल दिया की इसकी शुरुवात उन्होंने ही की थी हालाँकि सलमान ने उनकी इस गलती को पकड़ के उनका ये झूठ सब के सामने लाया और उन्हें डांटते हुआ पूछा के ऐसा करने के पीछे उनका क्या मकसद था।
For More Updates Follow Us on Instagram