Amazon Fired 10000 Employees:हाल ही में Elon Musk ने Twitter से कई कर्मचारियों को निकाल दिया जिससे उनका नुक्सान बहुत हद तक कम हो गया है तो इससे बहुत सी कम्पनियों ने यह प्रणाली अपना ली है मेटा ने भी ऐसा ही करने की सोची है आखिर आज तकनीक के जामने में यह कदम क्यों उठाये जा रहे है इस पर हम बात करते है
Amazon Fired:अमेज़न जैसी बड़ी कंपनी ने अपने कर्मचारी की संख्या को नज़र में रखते हुए अपने दस हजार से ज्यादा कर्मचारियों को निकालने की आखिर क्यों सोची यह खबर न्यू यॉर्क टाइम्स से हमें प्राप्त हुई है और इसके बारे मैं हम आपको आज विस्तार से बताएँगे अमेज़न ने पहली बार यह कदम 2001 में उठाया था जब उसने 1500 से ज्यादा कर्मचारियों को निकाल दिया था क्यूंकि उस टाइम अमेज़न डॉट कोम पर था और उसके क्रेश होने से अमेज़न को नुक्सान हुआ था इसी कारन अमेज़न ने यह कदम उठाया था |
Amazon Fired Employees:आज के युग में सभी बहार की जगह इन्टनेट के सहारे अपनी रोज़ की जरुरी चीज़ें जैसे गहर का सामान ,ऑफिस का सामान और भी बोहत कुछ और हम सब अमेज़न से वाकिफ है सब भरोसा भी करते है और सर्विस की बात करे अमेज़न की सर्विस भी बेहद अच्छी और लम्बे समय तक चलने वाली सेवा है तो वक़्त के साथ साथ अमेज़न ने भी खुद में बहुत बदलाव भी किये है आखिर क्या है यह बदलाव आइये जाने |
Amazon Fired:मीडिया और अखबार के हिसाब से अमेज़न अपने रिटेल वाले भाग से बहुत से कर्मचारी हटाने में लगा हुआ है बहुत से कर्मचारी जो अलेक्सा वर्चुअल के देखरेक का काम कर रहे है उनकी नौकरी भी खतरे में है अमेज़न उनको भी निकालने में लगा हुआ है जब तक कुछ आगे का प्लान नहीं बनता उन्हें निकला ही जाएगा तो ऐसे में आखिर करे क्या
Amazon Fired के बारे में और जानकारी नीचे पढ़े
छंटनी के बारे में खबर पूरी तरह से आश्चर्यजनक नहीं है, क्योंकि कंपनी लागत में कटौती के लिए कठोर कदम उठा रही है। कंपनी ने घोषणा की कि वह अर्थव्यवस्था के बारे में विवेकपूर्ण होने की सीमा के भीतर रहने के लिए कॉर्पोरेट पक्ष पर काम पर रखने पर रोक लगा देगी। हम उम्मीद कर रहे हैं कि अर्थव्यवस्था थोड़ी देर और कमजोर रहेगी और हम इस पर नजर रखना जारी रखेंगे। हम मानते हैं कि अपनी योजनाओं को तदनुसार समायोजित करना बुद्धिमानी है।
Amazon Fired में और भी बदलाव :हाल ही में, अमेज़ॅन के सीईओ एंडी जेसी एलेक्सा विभाग की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं, जिसमें लगभग 10,000 कर्मचारी हैं। विभाग कोई पैसा नहीं कमा रहा है और करदाताओं को बहुत पैसा खर्च कर रहा है। कंपनी एलेक्सा वॉयस असिस्टेंट में नई क्षमताओं को नहीं जोड़ने पर विचार कर रही है, जिसका इस्तेमाल ग्राहक और अमेजन के इंसान कर सकते हैं। संसाधन विभाग स्कूल द्वारा उपयोग किए जाने वाले संसाधनों का प्रबंधन करता है।
Amazon Fired का कारण :कहा जाता है कि अमेज़ॅन छुट्टियों के मौसम में कर्मचारियों की छंटनी करने की योजना बना रहा है – जब कंपनी आमतौर पर स्थिरता को महत्व देती है। जैसे-जैसे वैश्विक आर्थिक स्थिति बिगड़ती जा रही है, कुछ कंपनियां गर्मी महसूस कर रही हैं। Amazon उन कंपनियों में से एक है। ट्विटर के नए सीईओ एलोन मस्क ने इस महीने की शुरुआत में 3,500 से अधिक कर्मचारियों को निकाल दिया है। नवंबर में मेटा ने भी लगभग 11,000 की छंटनी की – कंपनी के इतिहास में सबसे बड़ी छंटनी।
और भी अमेज़न से जुडी खबरें हम आप तक लेकर आते रहेंगे हमसे जुड़े रहने के लिए आपका धन्यवाद हम आपके हमेशा आभारी है
आशा करते है आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा हमें चुनने के लिए आपका धन्यवाद हमसे जुड़े रहे इस लिंक के जरिये |